Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के आनंद नगर स्थित मैथोडिस्ट चर्च में गुड- फ्राइडे (शुभ शुक्रवार) श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर चर्च में क्रूसीकरण मसीह गीत भजन उपदेश आदि कार्यक्रम हुए । चर्च के पादरी रेव्य अनिल राव ने गुड – फ्राइडे के बलिदान के संदर्भ में बताते हुए कहा कि पाप से पीड़ित सृष्टि में मानव मुक्ति का मार्ग आज ही के दिन सृष्टिकर्ता ने अपने पुत्र व जगत के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के द्वारा सलीब से पवित्र रक्त जो बहवाया उसी के द्वारा उद्धार आया । पादरी अनिल राव के अलावा प्रभु यीशु मसीह द्वारा बलिदान के समय क्रूस पर से कहे गए सात वाणीयों पर चर्च के मसीही अन्य प्रचारकों ने भी प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला । चर्च के पादरी रेव्य राव ने प्रभु यीशु के सातवीं वाणी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मसीह की आत्मा पवित्र आत्मा है जो कि सृष्टिकर्ता की ओर से दिया गया है यही आत्मा मृत्यु के बाद रह जाती है और इस अच्छी आत्मा को स्वर्गदूत भी कहा गया है । जो परमेश्वर की सत्ता और अनंत जीवन का बोध कराती है और इसी आत्मा के द्वारा परमेश्वर की संतान होने का अधिकार प्राप्त हुआ । बिक्रमगंज मेथाडिस्ट चर्च के विद्वान पादरी ने अन्य कई पहलुओं पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के द्वारा सलीब से कहे गए सात वाणीयों से पाप पर जीत का मार्ग बना और इसका संबंध प्रत्येक मानव से है जो अपने मन से यीशु को को प्रभु जानकार अपने जीवन में अंगीकार करते हैं और इसका संबंध प्रत्येक मानव से है । जो अपने मन से यीशु को प्रभु जानकर अपने मन में यह विश्वास रखते हैं कि उन्हें परमेश्वर ने तीसरे दिन जीवित कर दिया ।आनंद नगर स्थित इस चर्च के प्रार्थना सभा में हंसराज चौधरी , अमृत प्रसाद, प्रशांत राज, सुखेश्वर प्रसाद , रामानंद मसीह, प्रवीण कुमार, राजकिशोर, रुकमणी देवी ,कुंती देवी, राजकुमारी , निशा देवी , उमेश कुमार , गौरव कुमार , सत्यम राज , संतोष मासी , अंजू कुमारी , अंकिता कुमारी , संगीता कुमारी सहित कई लोग शामिल थे ।

Advertisements

You may have missed