तालाब में डूबने से एक बच्ची की हुई मौत

0
Advertisements

कोचस (रोहतास):-  प्रखंड क्षेत्र के नौवा पंचायत के दढ़ाव गांव मे एक बच्ची के डूबने से मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे नौवा पंचायत के मुखिया रामाकांत शाह ने बताया कि अंशु कुमारी का शव शाम 4:00 बजे परिजनों को एक तालाब से मिला . अंशु कुमारी उम्र 6 वर्ष पिता सोनू राम गांव दढ़ाव के निवासी हैं. बच्ची के परिजनों ने कहा कि हमारी बच्ची बुधवार की सुबह ग्यारह बजे घर से खेलने के लिए निकली हुई थी. घर पर समय से घर नहीं लौटी तो परिजन बेचैनी के मारे खोजने लगे तभी कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि आप की पुत्री तालाब में डूबी हुई है जब परिजन तालाब के पास गए तो देखा कि उनकी पुत्री अंशु ही है. इसकी सूचना नजदीकी थाने परिजनों ने भानस ओपी को दिया. घटनास्थल पर पहुंच ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मृत शरीर को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. यह मौत बच्ची के डूबने के कारण हुई है. अभी तक परिजनों के द्वारा किसी के विरुद्ध थाने में एफ आई आर नहीं दर्ज कराया गया है!

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed