घुसियां कला सरपंच ने किया पदभार ग्रहण , पूर्व सरपंच को किया गया सम्मानित

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-  प्रखंड क्षेत्र के घुसियां कला पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच सुमन देवी ने 17 जनवरी सोमवार को पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर घुसियां कला पंचायत भवन पर उपस्थित पंचायत क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने सरपंच सुमन देवी सहित उप सरपंच उर्मिला देवी को फूल माला व बुके दे उनका स्वागत किया । वही सरपंच ने सभी जनप्रतिनिधियों से मिलते हुए पहले नववर्ष की उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मैं अपने पद की गरिमा को कायम रखते हुए पंचायत के सभी ग्रामीण जनता के साथ निष्पक्ष न्याय पूर्ण फैसला करने का कार्य करूंगी । साथ ही साथ पंचायत अंतर्गत जितने भी गांव में विकास कार्य अधूरा है , उसे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूर्ण कराने का मुख्य लक्ष्य रखूंगी । वही पंचयात के नवनिर्वाचित उप सरपंच व पंचों से मिलते हुए उनको उन्हें कार्य क्षेत्र का दिशा निर्देश दिया ।
दूसरी तरफ इस अवसर पर पूर्व सरपंच आशा देवी को सरपंच ने फूल माला , बुके व शाल देकर उन्हें सम्मानित किया । इस मौके पर मुखिया मीना देवी, उप मुखिया सकीबा मुसर्रत, न्याय सचिव प्रेमशीला देवी , न्याय मित्र पंकज राय , सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह , पंच-सरोज देवी, अनीता देवी, निराशा देवी, गुलबसा खातून, विजय साह, प्रभावती देवी , विजेन्द्र उर्फ मुन्ना सिंह, दीपक भगत, जितेंद्र कुमार, हरिनन्द , रामजी सिंह, राम अयोध्या सिंह, रोहित कुमार सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed