घाटशिला: ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ पश्चिम बंगाल के एक युवक को धर दबोचा

0
Advertisements
Advertisements

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के सीलडूंगरी बड़ाधाधिका गांव से ग्रामीणों ने रविवार को प्रतिबंधित मांस के साथ पश्चिम बंगाल के एक युवक को बाइक के साथ धर दबोचा. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने काडाडूबा स्थित सेफ 2 वाहिनी जी कंपनी पिकेट को दी. सूचना मिलते ही पिकेट के जवान व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रतिबंधित मांस के साथ युवक को हिरासत में लेकर पिकेट ले आए. पिकेट पहुंचते ही आस-पास के ग्रामीण व आरएसएस एवं विहिप नेता हंगामा करते हुए लिखित शिकायत दी.सूचना मिलते ही घाटशिला थाना प्रभारी विमल किंडो ने तत्काल एएसआई असगर अली एवं पुलिस बल के साथ काडाडूबा पिकेट के लिए रवाना किया. इसके बाद थाना प्रभारी विमल किंडो, अंचल निरीक्षक सह दंडाधिकारी संतोष कुमार तथा पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी दीपक महतो के साथ पिकेट पहुंचकर प्रतिबंधित मांस को जब्त किया.

Advertisements
Advertisements

घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अश्वनी कुमार पाल एवं संतोष कुमार पाल ने लिखित शिकायत दी है कि रविवार को सुबह छह बजे सीलडूंगरी सड़क पर ग्रामीणों द्वारा तूफान खान नामक युवक को प्रतिबंधित मांस के साथ हीरो होंडा शाइन बाइक नंबर डब्ल्यू बी 50डी 6399 पर तीन झोले में लगभग 30 से 40 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया. वह बेचने के उद्देश्य पश्चिम बंगाल के बीनपुर से लेकर आया था, तूफान खान भी पश्चिम बंगाल के जिले झाड़ग्राम अंतर्गत नयाग्राम का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजा जाएगा. तूफान खान ने भी स्वीकार किया है कि प्रतिबंधित मांस बिक्री करने ले जा रहा था. पहाड़पुर, चिरूगोड़ा, बाबईदा, दूधपूसी गांव के लोगों ने फोन कर प्रतिबंधित मांस मंगाया था. मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता,अश्वनी पाल, शुभम सोनी, सोमनाथ पाल, प्रवीण मन्ना, सोनी करण, लाल्टू गिरी, विक्की सिंह, करण रेवानी, राज चौधरी आदि शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed