घराती एवं बराती को शादी का रस्म पूरा करना पड़ा महंगा,सीओ द्वारा कराया गया लड़का व लड़की पक्ष सहित नाच एवं डीजे संचालकों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज,स्थानीय पुलिस ने नाच एवं डीजे संचालकों का सामान किया जब्त

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में रविवार की रात आए हुए बारात को लेकर घराती एवं बराती को शादी का रस्म पूरा करना महंगा पड़ गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में रविवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे शादी का रस्म लड़का व लड़की पक्ष के लोगों के द्वारा दिए गए सरकार के द्वारा गाइड लाइन का धज्जियां उड़ाया जा रहा था । गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन को जानकारी मिली । जानकारी मिलते ही राजपुर सीओ राघवेंद्र दयाल एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव अपने दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे । जैसे ही स्थानीय पुलिस – प्रशासन चिन्हित स्थलों पर पहुंची तो उक्त स्थल पर गाइड लाइन का खुलेआम धज्जियां उड़ाया जा रहा था । नाच एवं डीजे संचालकों द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रमों को अधिकारियों द्वारा बंद कराया गया । साथ ही नाच एवं डीजे संचालकों का सामान स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया । साथ ही गाइड लाइन के अवहेलना करने के आरोप में स्थानीय थाना में सीओ राघवेंद्र दयाल के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर लड़की पक्ष के नंद ठाकुर , लड़का पक्ष के कन्हैया ठाकुर, नाच एवं डीजे संचालकों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया । थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि सीओ के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर नियमों का कर रहे उल्लंघन के आरोप में लड़की व लड़का पक्ष सहित नाच एवं डीजे संचालकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । और सभी लोगों को स्थानीय पुलिस द्वारा नोटिस भेज दिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि नाच एवं डीजे संचालकों का सामान स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त किया गया है ।

Advertisements

You may have missed