गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने गुरू पूर्णिमा मनाया
जमशेदपुर :- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ )टाटानगर द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में प्रातः 7 00बजे से 10 00 बजे तक हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के पश्चात उपस्थित सैकड़ों भाई बहनों ने गुरु चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं सबके लिए सद्बुद्धि-सबका उज्ज्वल भविष्य के लिए गुरु चरणों मे प्रार्थना समर्पित किये । हवन यज्ञ महिला मंडल की जिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी ,रूबी शर्मा तथा लक्ष्मण भगत ने सम्पन्न कराया । ज्ञात हो कि गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व गयत्री परिवार के 209 भाई बहनों द्वारा 229900 गायत्री मंत्र का जप कर सबके लिए सद्बुद्धि – सबका उज्जवल भविष्य हेतु प्रार्थना किये थे। संध्या 6 00 बजे से गायत्री ज्ञान मंदिर में गुरू पूर्णिमा संकल्प दीप महायज्ञ के माध्यम से पूज्य गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।दीप यज्ञ में बहनें अपनी घरों से सुंदर थाल में दीप सजा कर यज्ञ में भाग लेने हेतु आईं ।दीप यज्ञ के पावन अवसर पर महिला मंडल तथा युवा मंडल टाटानगर द्वारा एक विशेष अभियान का शुभारंभ करने की घोषणा हुई । शान्तिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर वर्ष 2026 वंदनीया माता जी तथा अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष तक गृहे -गृहे गायत्री उपासना एवं यज्ञ को अधिक से अधिक घरों तक पहुंचाने के लिये नैनो यज्ञ के प्रचार का निश्चय किया गया ।इसके लिए प्रशिक्षण का क्रम निर्धारित किया गया । नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ टाटानगर 25 सितंबर 2022 रविवार को अपना 50 वां (स्वर्ण जयंती ) रक्तदान शिविर के आयोजन को भब्य बनाने हेतु सामूहिक संकल्प प्रस्तुत किया ।गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर से हीं इसकी तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है । इसके साथ साथ 2वर्ष कोविड के बिराम के बाद भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को इस वर्ष से पुनः सभी बिद्यालय- महाविद्यालय में कराने का संकल्प लिया गया । साथ में स्वछ स्वर्णरेखा अभियान को गति देने पर भी सहमति बना । आज दीप यज्ञ में कई भाई बहनों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का बढ़ -चढ़ कर संकल्प लिए । टाटानगर नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ के स्वर्ण जयंती रक्तदान शिविर को ब्यापक सहयोग प्रदान करते हुए झारखंड युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार ने प्रान्त के सभी जिलों में एक हीं दिन 25 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाने का संकल्प किये हैं । संध्याकालीन दीप यज्ञ एवं संकल्प श्री शम्भू नाथ दुबे ने कराया । इस अवसर पर युवाप्रकोष्ठ झारखंड के प्रांतीय समन्वयक श्री संतोष कुमार राय ,युवा मंडल टाटानगर के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ,पुष्पेंद्र कुमार जी एवं महिला मंडल की अध्यक्षा बहन रेखा शर्मा, जसवीर कौर तथा मंजू मोदी एवं रक्तदान शिविर संयोजक श्री संजीव सिन्हा जी ने सभी भाई बहनों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामना दिए ।