गायत्री परिवार ने मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
जमशेदपुर:- अखिल विश्व गायत्री परिवार ,नवयुग दल (युवा प्रकोष्ठ) टाटानगर ने गायत्री ज्ञान मंदिर, भालुबासा , में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिले के महिला प्रभारी बहन श्रीमती मंजू मोदी, समाज सेवी श्री वीरेंद्र नाथ पांडे एवं धनबाद युवा प्रकोष्ठ के श्री वीरेंद्र कुमार साव जी ने सामूहिक रुप से झंडोत्तोलन किया ।
इस कार्यक्रम में टुईलाडूंगरी , भूईयाडिह एवं सीतारामडेरा बाल संस्कार शाला के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । इसके अलावा प्रज्ञा महिला मंडल के बहनो द्वारा गायत्री मंदिर-मून सिटी,भाटिया बस्ती कदमा,गायत्री चेतना विस्तार केन्द्र गोविंदपुर, गायत्री ज्ञान मंदिर,शंकरदा के साथ-साथ साहित्य विस्तार केंद्र-बारीडीह, गायत्री मंदिर mig आदित्यपुर,गायत्री चेतना केंद्र – बेक्को, गायत्री प्रज्ञापीठ,आदित्यपुर में भी परिजनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।