गायत्री जयंती -गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शहर के कई स्थानों पर गायत्री मनाई गई जयंती…

0
Advertisements

जमशेदपुर :–गायत्री जयंती -गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शहर के कई स्थानों पर गायत्री परिवार के परिजनों ने इस पर्व को मनाया । प्रातः 6 बजे *गायत्री मंदिर,बारीडीह बस्ती* से एक भव्य कलश यात्रा निकाला गया,साथ ही माँ गायत्री की नई प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा बिधिबत बैदिक रीति से सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने *9 कुंडीय यज्ञ शाला* में अपना यज्ञ आहुति प्रदान किये । कार्यक्रम का समापन पौधा रोपण के संकल्प सह वितरण के साथ हुआ । संध्या 6 बजे *प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड के कार्यालय गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा* में विराट दीप यज्ञ के साथ गायत्री परिवार के संस्थापक *पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी* को श्रद्धा सुमन अर्पित कर युवाओं द्वारा संकल्प लिया गया । आज के दिन को गुरुजी का महाप्रयाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । सन -1990 को आज के दिन गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी अपना शरीर त्याग किये थे । इस तरह का आयोजन *गायत्री मंदिर मून सिटी,मानगो, चरण पीठ गोविंदपुर, साहित्य विस्तार केंद्र, प्रज्ञा पीठ , गायत्री चेतना केंद्र,बेको इत्यादि स्थानों पर मनाया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में *प्रज्ञा महिला मंडल के बहने और नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ के युवाओं* ने अपना योगदान दिया ।

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

Thanks for your Feedback!

You may have missed