हत्या के बाद उग्र ग्रामीणों ने शव के साथ किया सड़क जाम,सड़क जाम को अधिकारी पहल पर ग्रामीणों ने हटाया

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- सकला बाजार स्थित चाय – नाश्ता दुकानदार 25 वर्षीय रौशन कुमार की हत्या के बाद उग्र ग्रामीणों ने मुख्य पथ को शव के साथ घंटो जाम रखा । सड़क जाम कर ग्रामीण हत्या के आरोपी को फांसी और पीड़ित परिजन को 10 लाख मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहें थे । लेकिन घटना के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर काराकाट थानाअध्यक्ष अनिल प्रसाद , बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ रवि राज घटना स्थल पहुंच सड़क जाम कर रहे उग्र ग्रामीणों को कबीर अन्तयेष्टि परिवार लाभ एवं हत्या के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की बाते कहते हुए उग्र ग्रामीणों को समझा – बुझाकर जाम को मुक्त कराया । साथ ही साथ परिजनों को आश्वासन देते हुए बताया कि पीड़ित परिजनों के मांगो को लेकर उनकी बातों को वरीय अधिकारी के संज्ञान में दिया जायेगा ।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed