नासरीगंज प्रखंड के पवनी पंचायत में मुखिया के सौजन्य से आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर
नासरीगंज ( रवि कुमार ) :- रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के पवनी पंचायत के रामाडीह गांव में मुखिया चंदन कुमार सिंह के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ जफर इमाम व सीओ अमित कुमार ने किया। इस शिविर में नेत्र रोग, दन्त रोग, कान, नाक और गला, चर्म रोग, हड्डी रोग, सर्जरी, खून जांच, औषधि, शिशु रोग, ईसीजी आदि की विशेष रूप से जांच की गई। नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार के विशेषज्ञ चिकित्सकों के तत्वाधान में आयोजित विशेष निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में हजारों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई।
मुखिया चंदन कुमार सिंह ने कहा कि रामाडीह गांव में मेरे द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया। जहां पवनी पंचायत के कई गांवों के लोग इस शिविर में अपनी स्वास्थ्य की जांच कराकर लाभान्वित हुए। इसके बाद 11 अगस्त को चितौखर गांव में भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जहां लोगो की निःशुल्क जांच की जायेगी। मुखिया ने लोगो से आग्रह किया कि इस शिविर में आकर अपनी स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं।