मौनी कुटीर परिसर में निःशुल्क जांच शिविर आयोजित
बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):- बिक्रमगंज – डिहरी मुख्य मार्ग पर अवस्थित मौनी बाबा कुटिया के परिसर में आईजीएमएस पटना से चलकर आए गोल्ड मेडलिस्ट किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ कुमार गौरव मिश्रा के द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 95 मरीजो का यूरिक व किडनी सम्बन्धी जांच युरोफ्लोमेट्री मशीन के माध्यम से किया गया । शिविर में आए संतोष सिन्हा, निरज कुमार,योगी सिंह ,कपिल मिश्रा,राज कुमार ,जोखन प्रजापति ने चिकित्सीय परीक्षण से संतुष्टि जताई। मौके पर डॉ कुमार गौरव मिश्रा ने कहा कि गरीब ,असहाय व निशक्त लोगो का निशुल्क इलाज ही मेरा पहला व आखिरी कर्तव्य है । साथ ही कहा कि किडनी का कैंसर,पेशाब के रास्ते का कैंसर,किडनी का मरीज अगर अन्यत्र जगह जा कर दिखाते है तो सभी प्रक्रिया पूरी करने व दिखाने करीब तीन दिन का समय लग सकता है । जबकि मैं खुद पटना से चलकर गरीब , असहाय लोगो की मदद के लिए यहां आया और निशुल्क जांच किया । कहा कि अपने पिता सर्वेश कुमार मिश्रा की बातों से प्रेरित होकर ऐसा कदम उठाया । इस दौरान कई लोगो में कुछ कमियां दिखी । जिसे दवा के माध्यम से तुरंत कंट्रोल कर लेने की सलाह डॉ गौरव ने दिया । तो कुछेक को निरंतर ससमय दवा लेने की सलाह देकर विदा किया । यूरिक व किडनी सम्बन्धी शिकायत लेकर आए सभी मरीजो का जांच किया गया ।डॉक्टर ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक निशुल्क शिविर का आयोजन कर मरीजो का जांच किया जाएगा ।