Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- बिक्रमगंज – डुमरांव मुख्य मार्ग के कल्याणी मोड़ के पास सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस दलबल एवं अंचल गार्ड के द्वारा ओवरलोडिंग मामले में बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया । जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य मार्ग के कल्याणी मोड़ के पास ओवरलोडिंग मामले में चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है । अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के पास जुर्माना हेतु कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट भेज दी गई है । उन्होंने कहा कि सभी जब्त वाहनों को स्थानीय थाना की निगरानी में रखा गया है ।

Advertisements

You may have missed