नियमों के उल्लंघन करने के मामले में अधिकारियों द्वारा चार दुकानों को किया गया सील

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– राजपुर पुलिस एवं प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन करने के मामले में शुक्रवार को चार दुकानों को सील किया । जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही चिन्हित स्थलों पर पहुंच बीडीओ सविता सौम्या , अन्य अधिकारी सहित पुलिस बल के जवानों के द्वारा राजपुर बाजार के लक्ष्मी मार्केट स्थित मुनमुन तिवारी का शिवम रेडीमेट दुकान , जग्रनाथ गुप्ता की रेडीमेट दुकान , महेंद्र प्रसाद की जूता व चप्पल दुकान एवं शिव गुरू मार्केट स्थित जग्रनाथ प्रसाद की सावरिया साड़ी दुकान को 48 घंटे तक के लिए सील कर दिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी दुकानों के दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि अगर कोई भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मौके पर सभी अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed