सोमवार को नहाय खाय के साथ लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ
दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- सोमवार को छठ व्रतियों ने काव नदी के विभिन्न घाटों के साथ अन्य स्थानों पर स्नान एव पूजन के बाद नहाय खाय का अरवाइन प्रसाद खाया।व्रतियों के भोजन के बाद घर के सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्नान के लिए श्रद्धालु व्रती सूर्योदय के साथ ही नदी घाटों की ओर चल पड़े।स्नान के बाद पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल,चना का दाल,लौकी की सब्जी सेंधा नमक में बना प्रसाद ग्रहण किया।प्रसाद ग्रहण के लिए व्रतियों के घर पर दोस्तों व रिश्तेदार पहुंचे थे।छठ के दूसरे दिन मंगलवार को खरना होगा।खरना के दिन व्रती दिन भर निर्जला रहकर संध्या समय स्नान कर खरना का व्रत करेंगे।खरना के दिन व्रती मिट्टी के चूल्हे आदि पर आम की लकड़ी पर रोटी व गुड़ का रसियाव व ऋतु फल के साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे।खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जल उपवास शुरू हो जायेगा।व्रती बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे वहीं गुरुवार को उदयीमान भगवान दिनकर को अर्घ्य अर्पण के साथ छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान पूरा करेंगे।