चिल्हा गांव मातमपुर्सी करने पहुंचे पूर्व विधायक

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोड़ारी नगर पंचायत के चिल्हा गांव निवासी शहीद जवान रामधन पासवान के घर काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज शनिवार को मातमपुर्सी करने पहुंचे । पूर्व विधायक श्री राज ने शहीद जवान के परिजनों से मिल उन्हें ढाढ़स बंधाया और साथ ही इस दुख की घड़ी में साथ रहने की बातें कहीं । साथ ही साथ विधायक ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की । साथ ही साथ काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज नें भावविभोर हो बताया कि शहीद परिवार के सुख दुख में हमेशा भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी । श्री राज नें कहा कि भाजपा सैनिक व देश दोनों की हितैसी रही है और रहेगी । आज हमारा देश सुरक्षित है तो इसलिए कि हमारे वीर सपूत बॉर्डर संभाले हुए है इसलिए हम और हमारी भाजपा टीम वीर सपूत को शहीद जवान रामधन पासवान को शत शत बार नमन करती है । मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह , महामंत्री रामाशंकर सिंह , दिनेश सिंह ,जमुना प्रसाद, बिरेन्द्र कुशवाहा, गोपेश प्रसाद, भाजपा काराकाट मंडल महामंत्री मुन्ना पाण्डेय, बिनोद मिश्रा, झुना मिश्रा, मदन तिवारी, विनोद पासवान , मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

https://youtu.be/HW6OfTBxCZ4

Thanks for your Feedback!

You may have missed