पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने खूँटी में पीएम मोदी का स्वागत किया

0
Advertisements

झारखंड :- झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूँटी आगमन पर बिरसा कॉलेज ग्राउंड स्थित सभास्थल के पास स्वागत किया. पीएम मोदी के सभा स्थल पर आगमन तथा कार्यक्रम के समापन के उपरांत उन्होंने प्रधानमंत्री को नमस्कार किया. पीएम ने भी दोनों ही मौकों पर मुस्कुराकर अभिवादन स्वीकार किया और नमस्ते कहा. मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू सहित पार्टी के कई वरीय एवं प्रमुख नेताओं संग कुणाल ने पीएम का स्वागत किया. कुणाल ने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शंखनाद धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की भूमि से करना उनके प्रति सर्वोच्च आदरांजली है तथा झारखंड के लिए गर्व की बात है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मिशन 2024 में झारखंड का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन रहेगा.

Advertisements
See also  मानगो में महुआ शराब के साथ एक को दबोचा

Thanks for your Feedback!

You may have missed