भूतपूर्व आईजी उमाशंकर सुधांशु ने नरवर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया को दिये बधाई।
कोचस (रोहतास):- भूतपूर्व पुलिस महानिरीक्षक(I.G) उमाशंकर सुधांशु ने नरवर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया दुर्गावती देवी को उनके आवास पर पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये,पूर्व आईजी ने कहा कि प्रदेश एवं देश में नाम रौशन करना है।नरवर पंचायत के जनता के विश्वास पर खरा उतरना है।उन्होंने बिहार के सीतामढ़ी के सिघवाहनी पंचायत चर्चित मुखिया रितु जयसवाल के उदाहरण देते हुए बोले कि उनके जैसा मिशाल कायम करना है,ताकि नरवर पंचायत के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोग दुर्गावती देवी को मिशाल के रूप में नाम ले,आगे उन्होंने कहा कि बदलाव बहुत जरूरी था , यदि ऐसा नहीं होगा तो निरंकुशता आ जाती है,साथही नवनिर्वाचित मुखिया के साथ ही साथ सभी वार्ड सदस्यों को भी बधाई देने के बाद उनलोगों से भी एक एक कर मुखातिब हुये।नवनिर्वाचित मुखिया एवं सभी प्रतिनिधियों को संदेश दिये कि आपलोग बिना किसी स्वार्थ, ईर्ष्या एवं द्वेष के बिना कार्य करना है,
धर्म पूर्वक विधि द्वारा स्थापित नियमों पर चलकर जनसेवा करना है,ईमानदारी निष्ठा पूर्वक कार्य का निर्वहन करना है ताकि गरीबों एवं समाज के हितार्थ कार्यों हो सके! मैं आप सभी से यही उम्मीद करता हूँ कि सत्यनिष्ठा और ईमानदारी एक ही सिक्के के दो पहलू है इसमें से ईमानदारी वो पहलू है जो हमेशा हमारे सामने होता है और सत्यनिष्ठा वो पहलू है जो आमतौर पर दिखाई नहीं देता है,गौरतलब है कि नरवर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती दुर्गावती देवी पूर्व आईजी श्री उमाशंकर सुधांशु के फुफेरी बहन है।
मौके उपस्थित
मेजर महेंद्र सिंह,भोलानाथ सिंह,शिक्षक विजय कुमार, हरेंद्र सिंह,उपेंद्र कुमार,कृष्णानंद सिंह, सुनिल कुमार,दयानन्द सिंह,भरत कुशवाहा,बदूरी कुशवाहा,भूतपूर्व शिक्षक नथुनी सिंह,जनार्दन सिंह, मंशा सिंह,सुग्रीव सिंह,गोविंद पाल,टुटुन चौहान,राजेश कुमार, अमित कुमार,आलोक कुमार,बहुत से लोग उपस्थित थे।