बिहार के पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया का निधन, एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान , सीएम नितीश कुमार ने जताया दुःख

Advertisements

पटना :- काफी लंबे समय से बीमार चल रहे बिहार के पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में अपूरणीय क्षति हुई है. राज्य सरकार द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. बता दें कि रघुनंदन लाल भाटिया अमृतसर से छह बार सांसद चुके है. वह 100 वर्ष के थे. मिली जानकारी के अनुसार रघुनंदन भाटिया की तबीयत अचानक खराब हो जाने से शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया. उनके परिवार में बेटा रमेश भाटिया, बेटी सरोज मुंजल और छोटे भाई जे एल भाटिया हैं.

रघुनंदन भाटिया सबसे पहले 1972 में लोकसभा सांसद बने थे

रघुनंदन भाटिया सबसे पहले 1972 में लोकसभा सांसद बने थे और इसके बाद इसी सीट से 1980, 1985, 1992, 1996 और 1999 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता. रघुनंदन लाल भाटिया 1992 में विदेश राज्यमंत्री बने. साल 2008 से 2009 तक बिहार के राज्यपाल रहे. इसके पहले 2004 से 2008 तक केरल के राज्यपाल भी रहे थे.

सियासत में साफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते थे

Advertisements

शनिवार को दुर्ग्याणा शिवपुरी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे भाटिया 2004 से 2008 तक केरल के राज्यपाल भी रहे. वह 2008 से 2009 तक बिहार के राज्यपाल भी रहे. रघुनंदन भाटिया 1992 में नरसिम्हा राव सरकार में विदेश राज्यमंत्री भी रहे. वे सियासत में अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते थे. रघुनंदन अमृतसर संसदीय सीट से सबसे पहले 1972 में लोकसभा सांसद बने थे और इसके बाद इसी सीट से 1980, 1985, 1992, 1996 और 1999 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते.

 

 

You may have missed