प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया में बाल संसद का गठन
बिक्रमगंज/रोहतास:- बुधवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया बिक्रमगंज में बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत किया गया । विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों की आमसभा बुलाई गई । उपस्थित बच्चों को विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया तथा टैगोर, कलाम, गंगा, यमुना आदि । सभी ग्रुपों में से सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री प्रिंस कुमार, उपप्रधानमंत्री सलोनी कुमारी, शिक्षा मंत्री अमरजीत कुमार, उपशिक्षा मंत्री सलोनी कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री संदीप कुमार, उप स्वास्थ्य मंत्री गुड़िया कुमारी, खेल मंत्री अभय कुमार, उप खेल मंत्री विकास कुमार, पुस्तकालय मंत्री नीरज कुमार, उप पुस्तकालय मंत्री सत्यम कुमार, जल एवं कृषि मंत्री सिद्धि कुमारी, उप जल एवं कृषि मंत्री आस्था कुमारी को चयन किया गया ।सभी चयनित बाल संसद के बच्चों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो. यूसुफ अफरीदी, संयोजक शिक्षिका बिन्दु कुमारी, शिक्षा सेवक अनवर हुसैन, अफजल हुसैन उपस्थित थे ।