प्राथमिक विद्यालय भरहुआं के भूमि पर जबरन कब्जा

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड में शिक्षण संस्थान की भूमि पर एक बार फिर से अवैध कब्जा का सिलसिला शुरू हो गया है प्राथमिक विद्यालय भरहुआं के खाता संख्या 82,83,खेसरा170,152 रकबा 80 डी. भूमि को 2013 में अंचलधिकारी के द्वारा आनपति प्रमाण पत्र विद्यालय को दिया गया था।विगत् रात्री के समय गांव के ही राम जी सिंह द्वारा जुताई कर कब्जा करने के आरोप विद्यालय प्रबंधन ने लगाया है.जमीन कि जुताई होने से विद्यालय प्रबंधन में आक्रोश है.उक्त भूमि का कुछ हिस्सा प्राथमिक विद्यालय के आस पास है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार पिछले एक सप्ताह से राम जी सिंह के द्वारा खाता 83 खेसरा 172 में जमीन जोत कर कब्जा किया जा रहा है़। प्रधानाध्यापक नित्यानंद सिंह ने कहा कि लिखित रुप से अंचलाधिकारी को आवेदन दे चूंका हूं। राम जी विद्यालय की जमीन को जबरन कब्जा कर रहे हैं. विगत् वर्ष अंचल अधिकारी उन लोगों को बुलाकर विद्यालय के भूमि छोडऩे के शपथ लिए थे उस वक्त छोडने के लिए बोले थे इस बारे में पूछे जाने पर राम जी सिंह ने कहा कि वह जमीन मेरी है और वे अपनी जमीन पर जोत-कोड़ कर रहे हैं. वहीं अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा नये हाल सर्वे में खाता बिहार सरकार के नाम से है. इसलिए सरकार के नजर में वह रैयत नहीं हैं। अगर जमीन नहीं छोडते है तो फोरन करवाई किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed