नामंकन के पहले दिन पाँच सदस्यों ने किया पर्चा दाखिल 

Advertisements
Advertisements

संझौली/ रोहतास (संवाददाता ):- 24 सितंबर के होने वाले मतदान प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत के लिए , पहले दिन वुधवार को पांच भावी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें मुखिया पद के लिए दो , सरपंच पद के लिए एक व वार्ड सदस्य पद के लिए दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया पद के लिए संझौली पंचायत से रिमल देवी , करमैनी पंचायत से मुखिया सुभाष चंद्र , सरपंच पद पर तीन बार सरपंच रही मझौली पंचायत के विभा देवी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं वार्ड सदस्य के लिए दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि पंच पद केे लिए एक भी अभ्यार्थी नमाकन दाखिल नहीं किया है। इसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह वीडिओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया कि , नामांकन का कार्य 8 सितंबर तक चलेगा।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed