विभिन्न मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

बिक्रमगंज । काराकाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग – अलग गांवों से दो शराबीयों को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेलवैया निवासी मोहम्मद हसन एवं अमौरा निवासी नागेंद्र सिंह को नशे की हालत में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दूरभाष के माध्यम से दी गई । सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर पहुंच पुलिस ने नशे की हालत में दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने दोनों शराबियों को जेल भेजे जाने की बातें कही । वही नासरीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग – अलग गांवों से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलियां कोठी निवासी राजू साह एवं भरकोल निवासी द्वारिका यादव के खिलाफ कोर्ट से निर्गत वारंट था । जिसको स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के अमियावर निवासी प्रमोद चौधरी को 20 लीटर महुआ शराब के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने तीनों आरोपियों को जेल भेजे जाने की बातें कही ।

Advertisements

You may have missed