कपाली में रंगदारी के लिए मोबाइल दुकानदार पर फायरिंग

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । कपाली में बदमाशों ने रंगदारी के लिए मोबाइल दुकानदार पर आज फायरिंग कर दी. घटना के दौरान बदमाशों ने दुकानदार को जान से मार देने की भी धमकी दी. इसके बाद वे फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है. सीसीटीवी के हिसाब से ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Advertisements

Advertisements

बताया जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में बाइक पर सवार होकर बदमाश कपाली टीओपी के पास स्थित मोबाइल दुकान में घुसे थे. तब दुकान में एक युवती अपनी मोबाइल को बनवा रही थी. अचानक से बदमाशों ने दुकनदार के साथ मारपीट की. उसके बाद हथियार तान दिया. गोली भी चलाई थी, लेकिन मिस फायर हो गई. इधर पुलिस का कहना है कि आरोपियों का पता लगा लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
