रोहतास जिले के कोचस प्रखंड में आग ने बरपाया कहर

Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड के रेडिया पंचायत और कुछिला पंचायत के कुछिला गांव में और उवधी गांव में भीषण आग लगने से 135 एकड़ लगभग गेहूं जलकर राख हो गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते 135 एकड़ के लगभग गेहूं जलकर राख हो गई ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से किसानों में हाहाकार मच गया। किसानों की सालों की मेहनत पर भगवान का कहर इस तरह बरसा कि किसान बर्बाद हो गए है। मौके पर पहुंचे कोचस प्रखंड के अंचला अधिकारी सहित ब्लाक प्रमुख संगीता देवी भी मौजूद थीं अंचला अधिकारी ने बताया कि अभी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन लगभग उन्होंने बताया कि उवधि में 80 एकड़ के लगभग और वही कुछिला में 55 एकड़ के लगभग किसानों का गेहूं जला है। कुछिला के किसान मुकेश राय मुखिया,अनिल कुमार राय, हिमांशु राय, अवधेश राय, अख्तर अंसारी, वही उवधि गांव के किसान अशोक अकलू राम राकेश राम यू दर्जनों किसानों का नुकसान पहुंचा है। वहां के किसानों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में किसानों का पसीना छूट गया है। किसानों ने बताया कि घंटो बाद दमकल की गाड़ी पहुंची जो पूरी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। वही प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने मुआवजा दिलवाने के लिए किसानों को आश्वासन दिया?

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम