शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग ,100 बिघा के खड़ी गेहूं की फसल जला, आग बुझाने के क्रम में एक ब्यक्ति झुलसा

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:-  सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के भड़कुड़ियां खुर्द गांव के बधार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लगभग 60 से ऊपर किसानों के लगभग 100 बिघा की खेत में लगी गेहूं की फसल जल गई । ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों एवं स्थानीय अंचलाधिकारी को दूरभाष से अगलगी की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच इस घटना का जायजा लिए । जानकारी देते हुए इस घटना के संबंध में अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि यह घटना ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को साढ़े 9 के आसपास घटित होने की बात बताई जा रही है ।

Advertisements

यह घटना बिजली के स्पार्किंग से निकली चिंगारी से घटित हुई है । सीओ ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दावथ और बिक्रमगंज से फायर ब्रिगेड की अग्निशमन के वाहनों व कर्मियों को बुलाया गया था । स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निशमन के कर्मियों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया । सीओ ने बताया कि स्थानीय प्रखंड के लगभग 60 से ऊपर किसानों का खेत में खड़ी लगभग 100 बिघा का गेहूं का फसल जल गई है । इस क्रम में आग बुझाने के क्रम में उक्त गांव का ही 32 वर्षीय चितरंजन कुमार सिंह आग में जल गए है । उन्होंने कहा कि आनन फानन की स्थिति में उक्त जख्मी ब्यक्ति को स्थानीय शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए उनके परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है । जहां पर उक्त ब्यक्ति का इलाज चल रहा है ।

You may have missed