बिक्रमगंज में बिजली चोरी को लेकर 4 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- स्थानीय प्रखंड के अंतर्गत बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी एवं मीटर की गुणवत्ता की जांच को लेकर एक टीम गठित किया गया है। उक्त टीम में विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 4 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सहायक विधुत अभियंता संतन कुमार कौशल के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार मीटर गुणवत्ता की जांच हेतु घर-घर जाकर मीटर की जांच की जा रही है। जिसमे अवैध रूप से बिजली चोरी या मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में स्थानीय प्रखंड के कस्तर गांव में इस टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें कृष्णा कुमार गुप्ता के आवासीय परिसर में पहुंचने के बाद पाया गया कि मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। जिससे 19786 रुपये क्षति हुई है। वहीं सरिता देवी द्वारा भी घरेलू परिसर में एल.टी. लाइन से टोंका फंसाकर तथा मीटर बाईपास कर हीटर पर खाना बनाया जा रहा थी। जिससे विद्युत विभाग को 37676 रुपये क्षति हुई है। आगे बताते चले कि गणेश सिंह द्वारा भी मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, इनके इस कृत्य से 29828 रुपये साथ ही साथ वीरेंद्र प्रसाद राम द्वारा भी अवैध रूप मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी के जुर्म में 27556 रुपये राजस्व की क्षति दर्शायी गयी है। कनीय अभियंता अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है तथा आगे भी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी दल में जेई सिविल अमर सिंह क्षेत्रीय मिस्त्री अविनाश कुमार, सोनू कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

Advertisements

You may have missed