Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग महादलित टोला में आपसी विवाद में जम कर मारपीट किया गया। जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि मलियाबाग महादलित टोला निवासी श्याम बिहारी डोम द्वारा एक आवेदन दिया गया है। जिसमें कहां गया है कि वहीं के करिया डोम समेत पांच लोगों द्वारा मेरे 18 वर्षीय पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Advertisements

You may have missed