रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष से आधा दर्जन घायल

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस थाना क्षेत्र के कुछिला गांव मे शुक्रवार के दिन रास्ते को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि गांव के ही धीरज कुमार मुन्ना कुमार और संतोष कुमार ने जबरन हम लोगों से मेरे जमीन मे रास्ते मांग रहे थे। जिसका हम लोग ने जमीन देने से इनकार कर दिया। तभी हम लोगों ने अपने घर जाकर खाना खा रहे थे उसी दरमियान उन लोगों ने हम लोगों को घर से घसीट कर बाहर निकाल कर लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया। घायल में लालती देवी, राजेंद्र कुमार, रवि कुमार,के साथ साथ अन्य परिवार के सदस्य घायल है। वहीं थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि पीड़ित के तरफ से आवेदन ले ली गई है और इस मामले की निष्पक्ष भाव से जांच हो रही है ।अभी तक दूसरे पक्ष के लोगों की तरफ से थाने में आवेदन नहीं दी गई है।

Advertisements

You may have missed