लगातार चोरों से क्षेत्र में भय व्याप्त , पंद्रह लाख से ज्यादा के आभूषण की चोरी

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  काराकाट थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में 15 लाख से ज्यादा के आभूषण व कीमती बस्त्रों व सामान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है । बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने पड़रिया चोरी की घटना का अंजाम दिया । पड़रिया गांव निवासी मुरली सिंह के घर में चोरी का मामला बताया जाता है । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मुरली सिंह परिजनों के साथ बाहर इलाज कराने गये थे । घर में कोई नहीं था, ताला बंद कर चले गये थे । बीती रात अज्ञात चोरों ने घटना का अंजाम दिया । मुरली सिंह ने बताया कि सुबह में ग्रामीणों ने फोन कर सुचना दिया कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है , घर में चोरी हो गयी है । मैं फौरन पड़रिया गांव पहुंचा तो घर में जाकर देखा तो गोदरेज का आलमीरा , बक्सा का ताला टूटा हुआ है । आलमीरा व बक्से में रखा सभी सोने, चांदी व कीमती बस्त्रों की चोरी कर ली गयी है । पीड़ित ने बताया कि 15 लाख से ज्यादा के सोने ,चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है । थाना में मुरली सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है । अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है , चोरी की जांच जारी है । गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व संसार डिहरी गांव में अज्ञात चोरों ने 10 लाख से ज्यादा के आभूषण सहित कई सामान की चोरी की गयी थी । चोरी के भय से आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए है ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed