Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भरने के कारण अधिकांश फसलों को काफी नुकसान हुआ है। हरिदासपुर के किसान ब्रमेश्वर सिंह ने बताया कि लगातार हो रही तेज बारिश से धान के बीज काफी नुकसान हो चुका है।खेत में पानी भरा होने से धान के बीज गल गई हैं। अभी तक किसानों के मुताबिक खेतों में बीज 30% तक पानी लगने के कारण बीज नष्ट हो गई है ।अब कैसे खेत में रोपनी हो पाएगी। सभी किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बीज गलने के कारण बहुत सारे किसान दोबारा से धान के बीज डालने की तैयारी में है और बहुत सारे लोग दोबारा बीज डाल चुके हैं। फिर भी अभी तक बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश होने से सब्जियों के चलते पेट पर ग्रहण भी लग रहा है। टमाटर, भंटा, मिर्च एवं हरी भाजी की भी फसल नष्ट हो गई हैं, मौसम की मार से सभी ओर किसान बेहाल है। क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का किसानों को सहयोग नहीं मिल रहा है। योजनाओं एवं सलाह के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। वर्तमान में किसानों को कृषि विभाग के कर्मचारियों की सलाह की आवश्यकता है।

Advertisements

You may have missed