बोड़ाम में धू-धू कर जला किसान का मकान

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । बोड़ाम के बोटा पंचायत कुटिमाकुली गांव के कार्तिक हांसदा के घर में देर रात अचानक से आग लग गई. घटना में उनका सबकुछ जलकर राख हो गया है. घर फूस का बना हुआ था. घटना में उन्हें करीब एक लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है.
Advertisements

घटना में कार्तिक हांसदा के घर में रखे चावल, धान और नकदी जल गए. धान और चावल एक साल का रखा हुआ था जो बर्बाद हो गया है. अब उनके लिए खाने को भी लाले पड़ने लगेंगे.
कार्तिक का कहना है कि वे पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल में गए हुए थे. घटना के समय घर पर सिर्फ माता- पिता ही थे. बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने शोर मचाया तब माता-पिता को घटना की जानकारी मिली थी. गांव के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
