Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड के लिपिक आमिर चंद्र प्रसाद का पूर्व मुखिया सह: वर्तमान मे कस्तूरबा व्यास हाई स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार रजक के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन उनके निवास पर किया गया। शिक्षक सुनील कुमार के द्वारा विदाई समारोह मे अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित कर विदाई किया गया। यहां तक की विदा करते हुए सभी के आंखे नम सि हो गई। वही समारोह मे उपस्थित जिब्राइल सिद्धकी उर्फ (जोखन) ने कहा कि इनके जाने वक्त ऐसा लगा जो भाई भाई से जुदा हो रहा है। उन्होंने कहा यह एक नेक दिल इंसान थे। साथी छोटे छोटे बच्चियों के द्वारा उपहार स्वरूप वस्तुएं देकर सम्मानित कर विदा किया गया। इस समारोह में उपस्थित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजय कुमार ,शिक्षक राज नारायण ठाकुर, जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिब्राइल सिद्दीकी (जोखन) ,जदयू युवा अध्यक्ष राकेश कुमार ,बलदीप ,खुशी, शिप्रा, आदि तमाम लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed