शोक संतप्त में डूबा परिवार एवं समस्त ग्रामीण
बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):– स्थानीय शहर बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 धारूपुर निवासी राष्ट्रीय सहारा अखबार के पत्रकार के चचेरे भाई की असामयिक मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी । घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उक्त गांव निवासी प्राचार्य पुरुषोत्तम दुबे के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार दुबे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी । घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि स्वर्गीय दुबे की तबियत अचानक बिगड़ी । परिजनों द्वारा उनकों इलाहाबाद के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां पर उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया । बताया जाता है कि उनका तबियत सामान्य हो गया था । उसके उपरांत इलाज कराकर परिजनों द्वारा बोकारो लाया गया । लेकिन आने के कुछ ही समय बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी । परिजनों द्वारा उनको बोकारो के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी । मौत की खबर मिलते ही आग की तरह परिजनों सहित पूरे गांवों में शोक की लहर दौड़ गई । मौत की घटना को सुन सभी परिजन शोक संतप्त में डूब गए । स्वर्गीय दुबे अपने पीछे माता – पिता , पत्नी सहित एक वर्ष के पुत्र को छोड़ चल बसे । शोक संतप्त परिवारों में स्वर्गीय दुबे के बड़े पिता ब्रज भूषण दुबे , पिता पुरुषोत्तम दुबे , चाचा जानकी शरण दुबे , हरिशरण दुबे , दामोदर दुबे , मुरली धर दुबे ,गंगाधर दुबे , भाई बद्री नारायण दुबे , राहुल दुबे , रघुवर दुबे , गुड्डू दुबे , निरंजन दुबे पत्रकार ,अभिलाष कुमार दुबे उर्फ सोनल दुबे एवं समस्त दुबे परिवार सहित समस्त ग्रामीण शोक संतप्त में डूबे हुए है ।