सुशासन बाबु की सरकार में शिक्षक भी नहीं है सुरक्षित,बक्सर जिले में सरकारी स्कुल के शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, 2019 में बड़े भाई की हुई थी हत्या …

Advertisements

बक्सर :- बिहार में सुशासन बाबू की सरकार में  क्रा’इम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें की बक्सर जिले में बेखौफ अपराधि’यों ने सरेआम एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गोलियों से भून दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Advertisements

बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक सरोज कुमार सिंह रोजाना की तरह अपने घर से स्कूल जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गये लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में रोष व्याप्त है। विदित है कि शिक्षक सरोज कुमार जगदीशपुर पंचायत के निवासी थे और वे सदर प्रखंड के भटौलिया गांव में सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। गौरतलब है कि मृत शिक्षक सरोज सिंह के बड़े भाई का भी मर्डर साल 2019 में हुआ था।

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

You may have missed