चार वर्ष बाद भी नहीं लगा हाईमास्ट लाईट के लिए ट्रांसफॉर्मर,ट्रांसफॉर्मर के अभाव में बेकार साबित हो रहा है हाईमास्ट लाईट

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– शहर के तेंदुनी चौक पर स्थापित हाईमास्ट लाईट के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए नगर परिषद के द्वारा सभी प्रक्रिया पूरा करने के चार वर्ष बाद भी विभाग के द्वारा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा सका है। जिससे हाईमास्ट लाईट मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। गौरतलब हो कि बंद पड़े हाईमास्ट लाईट को जलाने का कई बार नगर परिषद के द्वारा प्रयास किया गया। लेकिन हर बार प्रयास विफल हो जा रहा है। पूर्व नगर अध्यक्ष रंजू देवी ने बताया कि इस संबंध  वर्ष 2017 विशेषज्ञों से राय लिया गया तो बताया कि पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने के कारण यह नहीं जल रहा है। इसके लिए अलग से एक ट्रांसफॉर्मर लगाना होगा। जिस संबंध में बैठक में प्रस्ताव लिया गया और ट्रांसफॉर्मर लगाने की पहल शुरू की गयी। इसके लिए सभी कागजात के साथ बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर के लिए राशि जमा की गयी। सभी प्रक्रिया पूरा किये चार वर्ष से भी अधिक समय बित गया, लेकिन न तो ट्रांसफॉर्मर लगा और न ही हाईमास्ट लाईट से रौशनी निकली। इस संबंध में सहायक अभियंता बिजली विभाग संतन कुमार कौशल से पूछे जाने पर बताते है कि यहां हमारा पद स्थापना के पूर्व सभी प्रक्रिया पूरा कर विभाग को भेजा गया है। अभी तक नया ट्रांसफॉर्मर का आवंटन नहीं हुआ है ।

Advertisements

You may have missed