नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव प्रभात फेरी का आयोजन
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- बिहार सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में सोमवार को नामांकन प्रेवेशोत्सव प्रभात फेरी रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम तहत शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंडस्तरीय प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान का शुभारंभ वी आर पी प्रदीप गिरि, रविशंकर, मनोज कुमार,ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिस प्रभात फेरी में शिक्षकों ने भाग लेते हुए ” शिक्षा है अनमोल करो इसका जतन ” खुशबू हो हर फूल में ,सभी बच्चे स्कूल में, नारे के साथ लोगों को जागरूक कर रहे थे। ताकि समाज के सभी लोग अपने बच्चों के शिक्षा को लेकर जागरूक हो उनकी पठन पाठन के लिए हमेशा एक कदम अग्रसर रहे। इस अवसर पर प्रदीप गिरी ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति चलाए जा रहे शिक्षा अभियान में सभी लोगों को भागीदारी बनते हुए समाज के हर वर्ग के बच्चों को साक्षरता के प्रति जागरूक करनी चाहिए। ताकि उनका आगे भविष्य उज्ज्वल बन सके। वही इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य पांचवीं कक्षा एवं आठवीं कक्षा उतीर्ण शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना । प्रत्येक पंचायत में कम से कम पांच सौ बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना , बच्चों को आकर्षित करने हेतु विद्यालय में तोरण द्वार लगाना है। इस मौके शिक्षक राम प्रताप प्रसाद ,धनजी सिंह,श्रीभगवान प्रसाद,तौकीर अहमद खान, मुन्ना कुमार, शिक्षिका मंजू साहू, टोला सेवक , रसोइया,तालीमी मरकज सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।