डी ए वी में एन सी सी कैडेट्स की एनरोलमेंट जांच प्रक्रिया पूरी,एन सी सी में नामांकन में छात्र व छात्राओं में दिख देश भक्ति का जोश
सासाराम- स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल में एन सी सी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया सुबह से प्रारंभ हुई।छात्र व छात्राओं में एन सी सी भर्ती को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे। विद्यालय के एन सी सी अधिकारी रवि भूषण ने बताया कि विद्यालय में मात्र 50 सीट है,जिसकी भर्ती के लेकर सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। 42 बिहार बटालियन के सूबेदार देवेंद्र एवं हवलदार सर्वजीत यादव ने विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान,शारीरिक परीक्षण,दौड़,पुशअप,सीट अप सहित अन्य क्रिया कलाप कराकर परीक्षण किया। परीक्षण में पास विद्यार्थियों का मेडिकल टेस्ट के बाद एनरॉलमेंट किया जाएगा। एन सी सी में भाग लेने के लिए छात्राओं में काफी जोश एवं जज्बा दिखा।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि एन सी सी कैडेट्स विद्यालय के गौरव हैं,ये आने वाले दिनों में देश की दिशा और दशा को बदलने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।