शिक्षा जगत के उभरते हुए एक नए सितारें का अंत , शिक्षाविद सहित छात्र-छात्राओं में छाई शोक की लहर

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास ( राजू रंजन दुबे  ):- स्थानीय शहर के वार्ड संख्या 15 के मूल निवासी नथुनी चौधरी का 32 वर्षीय पुत्र इंटर बायोलॉजी क्लासेस के संचालक जय प्रकाश चौधरी के असामयिक निधन से अनुमंडल के समस्त जनमानस , शिक्षाविद सहित छात्र – छात्राओं में शोक की लहर दौड़ गई है । इस घटना को लेकर स्थानीय लोग मानने को तैयार नही । लेकिन विधाता के आगे किसी का वश नही चलता । मौत की घटना को सुन शिक्षाविदों ने कहा कि शिक्षा जगत के उभरते हुए एक नए सितारें का अंत हो गया । शिक्षाविदों ने इस घटना को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया । जिससे आने वाले भविष्य में भी इसका पूर्ति नही किया जा सकता । स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी को सांस लेने में दिक्कत थी । उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया । लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम भेज दिया गया । सूत्रों के हवाले बताया गया कि चौधरी को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सासाराम ले जाया जा रहा था । परिजनों द्वारा रास्ते में ही ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई । स्थानीय लोगों का कहना है कि चौधरी की मौत हार्ड अटैक से हुई है । इस घटना को सुन अनुमंडल के सभी शिक्षाविदों , स्थानीय लोगों सहित छात्र-छात्रा शोक में डूबे हुए है ।

Advertisements

You may have missed