Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में उपमुखिया की बैठक की गई ।उपमुखिया की बैठक में काराकाट प्रखंड के उपमुखिया संघ का अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से उप मुखिया संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता तथा उपाध्यक्ष अमित कुमार को चयन किया गया । प्रखंड के उपमुखिया संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जनता के अधिकार के लिए आवाज उठाने तथा उनके विकास में भागीदारी बनने का हर संभव प्रयास रहेगा । सभी पंचायत के वार्ड सदस्यों के कार्य व उनके वार्ड के विकास के लिए कार्य के लिए सहयोग किया जाएगा ।उपमुखिया उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि नागरिकों की हर संभव मदद की जाएगी । स्वास्थ्य , शिक्षा और बुनियादी सुविधा पर मुख्य फोकस रहेगा । मौके पर मनोज सिंह, विजेंद्र सिंह, निर्मल प्रसाद, दूधनाथ राम, उदय भान सिंह, कमलेश कुमार मेहता, मनीष कुमार, मुबारक हुसैन, विजय कुमार, बलजीत सिंह, संतोष कुमार थे ।

Advertisements

You may have missed