जमशेदपुर में आपसी एकता और भाईचारे का महापर्व ईद शांति एवं सौहार्द के मनाई गई

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर में शनिवार को आपसी एकता और भाईचारे का महापर्व शांति एवं सौहार्द के साथ ईद मनाई गई. ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. जमशेदपुर के आमबगान मैदान ,साकची जामा मस्जिद,धतकीडीह और मानगो ईदगाह मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. मौलाना ने ईद की नमाज अदा कराई. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया.ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार से चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस संबंध में धतकीडीह निवासी गुरेज खान ने कहा कि लगातार 30 दिनों रोजा रखने के बाद ईद के चांद का दिदार के साथ मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद आज मनाया जा रहा है.इस अवस पर सुबह विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की गई.इस दौरान समाज के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की गई.नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई. एकता और आपसी भाईचारे का यह महान पर्व सब लोग खुशी के साथ मना रहे है.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहा है.

Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed