रंग लाने लगा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक का प्रयास, सहयोग को आगे आ रहे उद्यमी

Advertisements

सरायकेला : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के दूसरे लहर में पूरा झारखंड त्राहिमाम कर रहा है. इधर कोरोना की रोकथाम को लेकर सरायकेला- खरसावां उपायुक्त  और पुलिस अधीक्षक का प्रयास रंग लाने लगा है. आपको बता दें पिछले दिनों जिले के उपायुक्त  और पुलिस अधीक्षक ने जिले के उद्यमियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक महामारी के इस घड़ी में सामने आकर मदद किए जाने की अपील की थी. जिसके बाद कई उद्यमी संस्थान आगे आ रहे हैं. कोई ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं, तो कोई एंबुलेंस मुहैया करा रहे हैं. शुक्रवार को चंदूलाल भालोटिया सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस जिला प्रशासन को सौंपा गया. जिले के उपायुक्त ने इंसिडेंट कमांडर को इसकी चाबी सौंपते हुए इसे कोरोना संक्रमित मरीजों को लाने ले जाने में प्रयोग में लाए जाने का निर्देश दिया. वहीं जिले के उपायुक्त ने चंदूलाल भालोटिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की. वहीं जिले के निजी अस्पतालों द्वारा संक्रमित मरीजों के इलाज में मनमाना पैसे वसूले जाने के मामले में उपायुक्त ने ऐसी शिकायत अब तक नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने कहा अगर ऐसी शिकायत उन्हें लिखित मिलती है, तो वैसे अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया, कि उनके द्वारा जिले के सभी निजी अस्पताल संचालकों एवं डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई है. जिसमें उनके द्वारा सख्त हिदायत दी गई है, कि सरकार द्वारा तय राशि से अधिक वसूली किए जाने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने भरोसा दिलाया, कि अगर कोई मरीज व उनके परिजन निजी अस्पतालों द्वारा शोषण किए जाने की शिकायत करते हैं, तो वैसे अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है, कि देश के अन्य शहरों की तरह सरायकेला- खरसावां जिले में भी कोरोनावायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरायकेला उपायुक्त लगातार जिले में इसकी रोकथाम को लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Advertisements

You may have missed