बिहार भाजपा में भूचाल , प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार का ऑडियो वायरल , कहा- पार्टी के कई नेता चोर और ब्लैकमेलर , किया 42 करोड़ का घोटाला, जानें पूरा मामला …

Advertisements
Advertisements
Advertisements

पटना / राजनीति ( मोहिनी कर्माकर ):- बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यपाल कोटे से एमएलसी दिवेश कुमार के एक वायरल ऑडियो से पार्टी में हड़कंप मच गया है। इस ऑडियो में दिवेश कुमार ने बताया कि कई बड़े नेताओं को चोर करार दिया है। दिवेश कुमार के अनुसार इस सिस्टम में हर कोई चोरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन महामंत्री  नागेंद्र नाथ त्रिपाठी संगठन सह मंत्री शिव नारायण महतो या फिर आति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान सब इस सिस्टम में चोर है। जान ले कि इस ऑडियो में 42 करोड़ के घोटाले का भी जिक्र किया है. सूत्रों के अनुसार ऑडियो वायरल होने से भाजपा में खलबली मच गई है। लेकिन बड़े नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। 1 मिनट 55 सेकंड के इस ऑडियो में दिवेश कुमार से एक व्यक्ति बात कर रहा है। हालांकि उसकी पूरी आवाज गायब है सिर्फ दिनेश कुमार का ही आवाज है। दिवेश उनको  कहा था कि बाद आप यहां बोलो अच्छा हम देख लेते हैं। कल भूपेन जी आए थे। इसलिए दिन में हम कुछ कर नहीं पाये़ हां हां हम बोल देते हैं हम उन्हीं को बोलते हैं दूसरा व्यक्ति कुछ कहता है लेकिन आवाज उसकी नहीं है देवेश अरविंद सिंह है ब्लैकमेलर उसे वही कुछ चीजें है। शेयर नहीं कीजिएगा तो सीधे ब्लैकमेलर पर उतर आएगा ब्लड प्रेशर  महा लेगा घर  पर बैठ जाएगा। नागेंद्र जी का फोन भी  आता है। सब आपको डील करना पड़ेगा। दुनिया में सिस्टम है ना सिस्टम में शिव नारायण भी चोर है,  शशि जी भी  चोरी कर रहे हैं। दूसरा व्यक्ति यहां भी कुछ कहता है लेकिन ऑडियो में आवाज उसकी नहीं है दिवेश 11 जनरल सेक्रेट्री है पार्टी में दिल्ली के सरकारी हैं कोई किसी का आदमी है कोई किसी का आदमी है हम तो देखते थे क्या कर रहा है। क्या चीज बनाई हुई है कोई किसी का आदमी है कोई किसी का आदमी है जय नाथ चौहान 10 लाख स्टॉलमेंट पर ले ले के 5_6लाख तो हम देखे हैं। लिखा हुआ पर  करोड़ दिनेश है,डिफिर-ट है. दैनिक भास्कर के अनुसार देवेश कुमार ने दावा किया कि इस ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है कहा कि जिन लोगों के बारे में इसमें जिक्र किया गया है वह सारे आदरणीय है. इस क्रम में दिवेश ने कुछ लोगों को पिता तुल्य करार दिया। दिवेश ने कहा कि इस ऑडियो को कई जगह से काट छांट कर एक साथ मिलाकर बनाया गया है। या पूरी तरह से एडिटेड ऑडियो हैं. यह मेरी आवाज नहीं है. मुझे हंसाने के लिए इस तरह का पंडयंत्र गया है  बता दें कि ऑडियो में प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह का भी जिक्र है। उन्होंने कहा कि दिवेश कुमार का चरित्र और आचरण सर्वश्रेष्ठ है वह कभी भी इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं कर सकते पर मेरे बारे में तो बिल्कुल ही नहीं कहा कि या उनके खिलाफ साजिश है। दिवेश कुमार पढ़े लिखे व्यक्ति है और प्रदेश में महामंत्री हैं वह ऐसा कर ही नहीं सकते अखबार के अनुसार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जान ले कि संगठन महामंत्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी अभी बिहार में नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे की माने तो बिहार भाजपा मैं सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है वे कहते हैं कि जिस तरह से कम समय में दिवेश कुमार का कद बड़ा है उससे भाजपा में कई नेता दुखी है दिवेश कुमार इतने पावरफुल हो गए हैं कि एक समय वह भाजपा बिहार के सर्वे सर्वा हो गए थे। उस समय सभी जिलों में जिला कार्यालय बनाने का काम चल रहा था। उसमें भी गड़बड़ी को लेकर दिवेश कुमार का नाम सामने आया था। कहा कि भाजपा में या कोई नई बात नहीं है कि किसी भी नेता के खिलाफ एक घूंट ना बना हो कहां की सुशील मोदी के खिलाफ भी एक विरोधी गुट था जो लगातार इनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए था या ऑडियो बताता है कि बिहार भाजपा में सिर्फ तथाकथित अनुसार है बाकी अंदर सब कुछ खोकला है। दिवेश कुमार ने 5 साल पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली इससे पहले वह  आभाविप से  जुड़े हुए थे। जेएनयू में अभाविप की राजनीति क्या करते थे। दिवेश ने पत्रकार कि कई बड़े ने अखबारों में शामिल हुए तो उन्हें तुरंत प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दे दी गई। बाद में उन्हें उपाध्यक्ष बना दिया गया साथ ही प्रदेश मुख्यालय का प्रभारी भी बना दिया गया दिवेश कुमार का कद भाजपा में काफी बढ़ गया राज्यसभा सासंद और MLC के तौर पर भी नाम आने लगे,अतंत राज्यपाल कोटे से दिवेश कुमार एमएलसी बनाए गए। वर्तमान समय में वे भूपेंद्र यादव से काफी करीब बताए जाते हैं।

Advertisements
Advertisements

You may have missed