कोडरमा में निर्माणाधीन चिमनी के निरीक्षण के दौरान लिफ्ट टूटी, एमडी समेत चार की मौत।

Advertisements

झारखंड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह स्थित कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में निर्माणाधीन चिमनी के निरीक्षण के दौरान लिफ्ट टूट कर गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisements
Advertisements

जानकारी के अनुसार चिमनी के निर्माण में लगे श्री विजया लिमिटेड के एमडी कृष्णा प्रसाद कोठारी नागपुर (महाराष्ट्र), प्रोजेक्ट हेड विनोद चौधरी नागपुर (महाराष्ट्र), इंजीनियर कार्तिक सागर एवं नवीन कुमार गया निवासी की मौत हो गई है.श्री विजया लिमिटेड के द्वारा कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 150 मीटर की दो चिमनी का निर्माण किया जा रहा है, जहां चिमनी निर्माण के निरीक्षण के लिए चारों लोग लिफ्ट से ऊपर गए थे, जहां 80 मीटर की ऊंचाई से लिफ्ट टूट कर नीचे गिर गई, जिससे इन चारों लोगों की मौत हो गई है.सभी का शव सदर अस्पताल में रखा गया है. जनगर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल जाकर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कराया. तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जाएगा. वहीं कोडरमा थर्मल पावर प्लांट अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं.

See also  एसबीयू में विशेषज्ञ वार्ता: युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद

You may have missed