गोविंदपुर में विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा झंडा सट गया हाई टेंशन तार से, चिनगारी से 5 झुलसे…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर : रामवमी का विर्सजन जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार से बड़ा महावीरी झंडा सट जाने से घटना में 5 राम भक्त झुलस गये हैं सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यशोदानगर में शारदा राम बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. इस बीच ही घटना घटित हो गई. सभी टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक को टीएमएच रेफर किया गया है.


घटना में झुलसने वाले राम भक्तों में प्रदीप वर्मा, विजय कुमार, शमी कुमार प्रसाद, संजय कुमार और विजय कुमार दे शामिल हैं. घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था, लेकिन अखाड़ा के लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और तत्काल झुलसे लोगों को अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं.
