मंदिरों के बंद होने से पुरोहितों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-शिक्षकों के साथ पुरोहितों के सामने भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई हैं।राज्य सरकार के निर्देश पर एक बार फिर मंदिरों के बंद होने से पुरोहितों के सामने रोजी-रोटी की चिंता प्रकट हो गई है। सोमवार को कई मंदिरों के आचार्य व पंडित मंदिर तो गए किंतु सरकार के कड़े निर्देश के कारण लोगों की उपस्थिति नहीं होने के चलते मायूस होकर घर लौट गए। पंडित विजय कुमार मिश्रा ,मनोरंजन तिवारी,ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण दूसरी बार पंडितों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हुई है।उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे समय में सरकार ने मंदिरों को बंद करने का निर्देश दिया है, जब चैत्र नवरात्र चैती छठ व अन्य त्योहारों के साथ-साथ शादी का मौसम भी शुरू हो गया है। चैत्र नवरात्र पर कई यजमानों द्वारा नवरात्र का पाठ कराने के लिए पंडितों की बुकिंग की गई थी, किंतु कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण मंदिरों व धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्देश के साथ ही वैसे लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है।