समन्वये नहीं बनने पर पत्नी ने पति को छोड़ चली मायके

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- ऐसी बहुत घटनाएं हैं जो कुछ वजह के चलते पति पत्नी के अटूट रिश्ते में दरारें पैदा हो जा रही है। वजह पति-पत्नी की भावनाओं को नहीं समझ पाता है। इसी तरह की एक घटना सामने आइ है। कोचस प्रखंड क्षेत्र के दढांव मे 3 जून को रोशन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता ललन राम का शादी विमल कुमारी उम्र 21 वर्ष पिता सतनारायण राम ग्राम पोस्ट कनेहरी के साथ शादी हुई थी। लड़के का पिता ललन राम का कहना है पहले से मेरे घर मे मेरी बहू से कोई विवाद नहीं था। हम दोनों पक्षो के सहमति से यह शादी हुई थी। वही मेरे ना रहने के दरमियां बेटे के ससुराल वालों ने मेरे घर आकर अपनी बेटी को जबरन ले जाने लगे,तभी घर के आसपास के लोगो ने लड़की के परिवार वालों को रोका और मुझे डढांव बुलाया गया। जब हमने पहुंचा तो लड़की ने मेरे घर ना रहने की बात कही। मौके पर उपस्थित बीडीसी प्रतिनिधि विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की अपने ससुराल नहीं रहना चाहती थी जिसमें पंचायती के माध्यम से इसका निपटारा कर लड़की को स्वेच्छा से उसको अपने मायके भेज दिया गया। वही लड़की विमल कुमारी का कहना है हम दोनों पति पत्नी में संबंध नहीं बन पाया इस कारण से अपनी मर्जी से अपने पिता को बुलाकर मैं इस घर से नाता रिश्ता तोड़ कर अपने मायके जा रही हूं। मेरे तरफ से दढांव के लोगों पर कोई आरोप नहीं है।

Advertisements

You may have missed