बिक्रमगंज में डीएसपी ने मेडिकल दुकानों का किया निरीक्षण

मेडिकल दुकानों का निरीक्षण करते डीएसपी राजकुमार

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास ( धर्मेंद्र कुमार सिंह) :-  वैश्विक महामारी कोरोना काल में मेडिकल दुकानदारों के द्वारा जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी व ऊंची कीमतों पर विक्री करने की मिल रही शिकायत को लेकर सोमवार की दोपहर में बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के द्वारा शहर के विभिन्न मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी राजकुमार ने बताया कि मेडिकल दुकानों का निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न मेडिकल दुकानों पर मौजूद ग्राहकों एवं दुकानदारों से जीवन रक्षक के अलावे अन्य दवाओं के बारे में बिक्री करने की कीमतों के सम्बंध में जानकारी लिया गया तो दुकानों पर मौजूद ग्राहकों के द्वारा बताया गया कि दुकानदारों के द्वारा जीवन रक्षक दवाओं के अलावे अन्य दवा भी उचित मूल्य पर दिया जा रहा है, हम लोगों को मेडिकल दुकानदारों से किसी भी प्रकार का शिकवा शिकायत नहीं है। मेडिकल दुकानदारों के द्वारा किसी भी दवा पर मौजूद एमआरपी से डिस्काउंट करके ही दवा का कीमत लिया जा रहा है । मेडिकल दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत करने के उपरांत डीएसपी राजकुमार ने मार्केट में दवाओं की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमतों पर बिक्री करने की बातो को सीधे खारिज करते हुए अफवाह बताया और दुकानदारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मेडिकल दुकानदारों से अपील करते हुए कहां की इस कोरोना काल में कोई भी मेडिकल दुकानदार पैसा कमाने की फिराक में नहीं रहे बल्कि इस विकट परिस्थिति में सेवा भाव के उद्देश्य से कार्य करें तथा ग्राहकों से भी अपील करते हुए डीएसपी राजकुमार ने कहा कि यदि किसी भी दुकानदार के संबंध में दवाओं का कालाबाजारी व ऊंची कीमतों में बेचने का कार्य किए जाने की जानकारी मिले तो निसंकोच प्रशासन को सूचित करें वैसे लोगों पर प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी।

Advertisements
Advertisements

You may have missed