Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):– जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निदेश पर डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बुधवार को संझौली प्रखंड के सभागार में एक समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्य रुप से निर्वाचक सूची के शुध्दता की वार्डवार जांच , मतदान केंद्रों व सहायक मतदान केंद्रों के नामों की शुद्धता की जांच , नामांकन हेतु पर्याप्त नाज़िर रसीद की उपलब्धता , नामांकन हेतु सभी आवश्यक प्रपत्रों यथा नामांकन फॉर्म , व्यय विवरणी पंजी , आदर्श आचार संहिता बुकलेट आदि की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता , पंचायतवार सेक्टर का गठन , पीसीसीपी का गठन , पंचायतवार क्लस्टर्स का गठन कर मास्टर ट्रेनर्स के पदस्थापन की स्थिति , वाहन की आवश्यकता का आकलन , पूर्व के इतिहास व वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत , संवेदनशील , अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान व तदनुरूप बलों की प्रतिनियुक्ति व एरिया डोमिनेशन का प्लान , पुलिस बलों की संख्या का आकलन कर उनकी प्रतिनियुक्ति हेतु आदेश तैयारी , ईवीएम संधारण हेतु आयोग के मानकों के अनुरूप वज्रगृह की तैयारी की स्थिति , नॉमिनेशन हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फ्लेक्सी की नाम निर्देशन स्थल पर स्थापना , सेक्टर ऑफिसर्स का क्षेत्र भ्रमण व आवश्यक रिपोर्टिंग , आदर्श आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन हेतु कार्य योजना व किये जा रहे कार्य , लॉ एंड आर्डर संबंधी समीक्षा यथा सीसीए , 107, 110, 144 , ज़िला बदर , वारंटियों पर कार्रवाई , अवैध शराब ट्रैफिकिंग आदि के संबंध में कार्ययोजना की समीक्षा किया। बैठक में डीसीएलआर (बिक्रमगंज) मधुसूदन प्रसाद , ईवीएम व वज्रगृह नोडल पदाधिकारी उपेंद्र यादव , रामप्रवेश यादव , विडिओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद , सीओ विनय शंकर पंडा आदि अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed