अलग अलग घटना दुर्घटना में दर्जनों लोग जख्मी

Advertisements
Advertisements

दावथ / एस एन बी (चारोधाम मिश्रा):-  थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में घटना दुर्घटना में आधा दर्जन लोगों जख्मी हो गए। जिनका इलाज निजी किल्नीक व सीएचसी में कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कोआथ में पटाखे जलाने के विवाद में दो समुदायों के बीच मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सीएचसी में कराया गया है। घटना में पुलिस द्वारा पुछताछ किया जा रहा है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है। वहीं डीलियां गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में अंशु देवी 35 वर्ष बुरी तरह से जख्मी हो गई है। जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। जबकि क्षेत्र के बोदाढी गांव में सूरज गुप्ता समेत तीन लोग बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं। एक की सीएचसी में इलाज कराया गया है। जबकि दो कि हालात गंभीर होने के कारण निजी किल्नीक में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने सभी घटनाओं में जांच करने की बात कही है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed