कन्हैया ने भरा हुंकार , सरकार उद्योगपतियों से मिलकर किसानों को कर रही बर्बाद – कन्हैया कुमार

Advertisements

करगहर/ रोहतास :- प्रखंड क्षेत्र के खड़ारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष डा कन्हैया कुमार का किसान महा पंचायत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में किसान महापंचायत सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय किसान महासचिव मंजीत नाथवान ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दोहरी निति का इस्तेमाल किसानों के साथ कर रहीं हैं। किसानों के तीन कृषि कानून मे बांधने का काम कर रहीं हैं जो सरासर किसानों के साथ अन्याय है। यह किसान विरोधी सरकार एक आंदोलन का जबरदस्त रूप देने पर तुली हुई है। वहीं स्वराज्य किसान आंदोलन के नेता योगेन्द्र यादव ने तीन कृषि कानून की वापसी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने किसान आन्दोलन को लेकर एम एस पी की गारंटी एवं कानूनी दर्जा को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर लताड़ा। श्री यादव ने लडेंगे, जीतेंगे के नारो के साथ सभा में उपस्थित सभी लोगों को नारा लगवाया एवं किसानों को उचित मूल्य पर अनाजों की खरीदारी करनें को लेकर नीतीश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार के धान के कटोरा कहे जाने रोहतास के इस क्षेत्र के किसान भी सरकार के रवैये से त्रस्त है। यहाँ पैक्स के माध्यम से धान की खरीददारी तो करवाई जाती है मगर बिचौलिये यहाँ भी सभी किसानों का अनाज नहीं खरीद पाते हैं। किसान चौपाल को संबोधित करते हुए जेएनयू के पुर्व अध्यक्ष डा०कन्हैया कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार चंद उद्योगपतियों के लिए कृषि बिल में तीन काले कानूनों को लाकर किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच रही है। इन बिलों से किसान ,मजदूर व मध्यम वर्ग की परेशानियों बढ़ जाएंगी ।साथ उन्होंने कहा कि एमएसपी ,अनुबंध खेती व मंडियों को समाप्त करने संबंधी तीनों काले कानूनों का विरोध करते है। मांग की गई कि सरकार हठधर्मिता को किनारे कर देशहित व किसानों के हित में तीनों कानूनों को रद करें। दिल्ली में आज 115 दिनों से किसान आंदोलन कर रहीं हैं। यह आन्दोलन केवल किसानों का आंदोलन नहीं है बल्कि यह दलितों शोषितो पीड़ितो का आंदोलन हैं । जो किसान इन पूंजीपतियों के थाली में भोजन देने का काम कर रही है उसी किसानों को यह सरकार देशद्रोही साबित करने पर तुली हुई है । जो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान 24 मार्च को विधान सभा को घेराव करनें के लिए मंच के माध्यम से आग्रह किये। सभा मे मंच संचालन श्री राम राय के द्वारा किया गया। मौके पर किसान नेता अशोक कुमार ,बिहार राज्य किसान सभा के सचिव रविन्द्र नाथ राय, पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, पैक्स अध्यक्ष शरद चंद्र पप्पू , अरविंद सिंह, आशुतोष सिंह, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed